पीएम माेदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए बदल दिया परीक्षा का समय, आज सुबह 11 बजे बच्चों से सीधी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं का समय बदल दिया। मोदी साेमवार सुबह 11 बजे विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इसी दिन प्रदेश में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की प्री-बोर्ड और 9वीं व 11वीं की प्री-वार्षिक परीक्षा है।


बच्चों को समय बदलने की जानकारी नहीं


सूत्रों के मुताबिक सभी बच्चों को भी समय बदले जाने की जानकारी नहीं दी गई है। विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियाें को सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम को छात्रों को दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। 



प्री-बोर्ड परीक्षा है, इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं :  जिला शिक्षा अधिकारी


भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी है। छात्रों को बताया भी गया है। हालांकि, यह प्री-बोर्ड परीक्षा है, इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं है। छात्रों को अनिवार्य रूप से कार्यक्रम दिखाने के निर्देश हैं। -